मुख्यमंत्री ने किया ‘छत्तीसगढ़ को तंदुरूस्त बना सकती है भाजी’ पुस्तिका का विमोचन

रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में गोविन्द पटेल की पुस्तिका ‘छत्तीसगढ़ को तंदुरूस्त बना सकती है भाजी’ का विमोचन किया। इस किताब में सौ अलग-अलग प्रकार की भाजियों का संकलन किया गया है। जिसमें उनके औषधीय गुण तथा उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया तथा विधायक मोहन मरकाम और विधायक विकास उपाध्याय आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि इसके पहले इनके 2017 में टमाटर की बंपर पैदावार, 2018 में बढ़ती लागत घटता मुनाफा और 2019 में तकदीर बदल सकते हैं सुनहरे दाने विषय पर शोधपरक पुस्तिका का प्रकाशन हो चुका है। श्री पटेल को कृषि पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से राज्योत्सव 2009 में चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता सम्मान प्राप्त हो चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.