मुख्यमंत्री का 9 फरवरी का संशोधित दौरा कार्यक्रम
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 9 फरवरी को पूर्वान्ह 10.30 बजे भिलाई 3 स्थित निवास से कार द्वारा रवाना होकर 11 बजे रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचेंगे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय की अंत्येष्ठी में शामिल होंगे।
श्री बघेल दोपहर 12.10 बजे रायपुर के शहीद स्मारक में आयोजित सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मलेन में शामिल होने के बाद 12.50 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1.20 बजे पाटन पहुंचेंगे और वहां देवांगन सामाजिक भवन में आयोजित मां परमेश्वरी महोत्सव में शामिल होंगे।
श्री बघेल अपरान्ह 3 बजे कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में लयांग लयोर करसाना पंडुम (खेल युवा महोत्सव) के समापन समारोह में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहुंचेंगे और वहां रात 7 बजे राजिम माघी पुन्नी मेले का शुभारम्भ करने के बाद रात 8 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।