नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया से भंडारपुरी के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
रायपुर(आईएसएनएस)। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से रायपुर के विकासखण्ड आरंग अंतर्गत ग्राम पंचायत भंडारपुरी के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। मंत्री डॉ. डहरिया ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ. डहरिया ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि गांव के विकास के लिए राज्य सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने पादर्शिता के साथ ग्रामीणों को विश्वास में लेकर गांव के विकास करने के निर्देश दिए। डॉ. डहरिया ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें, ताकि गरीब, पिछड़े तबके के सही हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर नवनिर्वाचित सरपंच दामनी तेजसिंह डहरिया सहित पंचगण, मकसुदन गुरू, पवित बंजारे, कामदेव, सलीम ललित, लुकेश कुमार, धर्मेन्द्र बंजारे, श्री सत्यवान और तोप सिंह तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।