बम्हनीडीह और चेरिया में 175 बोरी अवैध धान जप्त
रायपुर(आईएसएनएस)। प्रदेश में अवैध धान परिवहन और संग्रहण पर निरंतर कार्रवाइ की जा रही है । जांजगीर जिले के बम्हनीडीह में सतर्कता दल द्वारा सत्यम राईस प्रोडक्ट से 100 बोरी अवैध धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। अवैध धान परिवहन करने वाले ट्रेक्टर क्रमांक सी जी-11 ए. आर. 3756 को जप्त किया गया है । इसके अलावा सतर्कता दल द्वारा बम्हनीडीह तहसीलदार के नेतृत्व में ग्राम चोरिया से 75 बोरी अवैध धान जप्त किया गया है। अवैध धान परिवहन करने वाले पिकअप वाहन क्रमांक सी.जी.-10 सी. 9409 को भी जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।