मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील कृषकों, कृषि से जुड़े स्व-सहायता समूहों एवं संस्थानों को किया सम्मानित
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां एक निजी होटल में आयोजित किसान समिट एवं अवार्ड समारोह में राज्य के प्रगतिशील कृषकों एवं कृषि उत्पाद व व्यवसाय से जुड़े स्व-सहायता समूहों और संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि का चेक भेंटकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने समारोह में मोस्ट इनोवेटिव एप ई-हाट के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. एस.एस. सेगर, डॉ. आर.आर. सक्सेना और वैज्ञानिक अभिजीत कौशिक को सम्मानित किया गया। बेस्ट फार्मिंग प्रोड्यूस के लिए धमतरी जिले के विकासखण्ड कुरूद के ग्राम धुमा के किसान लीलाराम साहू, बेस्ट ऑर्गेनिक फार्मर के रूप में बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम खुड़मुड़ा के किसान खेदु राम बंजारे, बेस्ट एग्रीकल्चर रिसर्च के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया – निदेशक विस्तार सेवाएं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय डॉ. आर.के. बाजपेयी, कृषि वैज्ञानिक बेमेतरा डॉ. आर.एस. राजपूत और कृषि वैज्ञानिक कोरिया केशवचंद राजहंस को सम्मानित किया।
आज रायपुर में आयोजित किसान समिट एवं अवार्ड समारोह में राज्य के प्रगतिशील कृषकों एवं कृषि उत्पाद व व्यवसाय से जुड़े स्व-सहायता समूहों और संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि का चेक भेंट कर सम्मानित किया। pic.twitter.com/P4fzEXKD2n
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 6, 2021
मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में बेस्ट डेयरी फार्मिंग के लिए राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम नर्मदा (चकनार) की वहिदा बेगम, बेस्ट पोल्ट्री फार्मिंग के लिए सुकमा जिले के ग्राम गोठान रामापुरम की गायत्री महिला स्व-सहायता समूह, बेस्ट फॉरेस्ट प्रोड्यूस हेतु कोरबा जिले की सरोज पटेल हरिबोल स्व-सहायता समूह डोंगानाला, बेस्ट वाटर कंजरवेशन एफर्ट हेतु कोण्डागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ग्राम मंडोकी खरगांव के विजय मंडावी, बेस्ट मेन्यूर प्रोडक्शन के लिए रायगढ़ जिले के बरमकेला की स्व-सहायता समूह हिर्री, बेस्ट मार्केटिंग ऑफ प्रोड्यूस के लिए बस्तर जिले के भुमगादी महिला कृषक उत्पादक कंपनी हरिहर, बस्तर बाजार, जगदलपुर और उद्यानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रायपुर के कृषक अभिषेक चावड़ा को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।