राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी सहित नेताओं ने दी संसद हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि, किया याद
नई दिल्ली। संसद पर हमले की बरसी पर आज शहीदों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। आपको बताते जाए कि 2001 में संसद पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इसमें भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
A grateful nation salutes the exemplary valour and courage of the martyrs who sacrificed their lives while defending the Parliament from terrorists on this day in 2001. We remain firm in our resolve to defeat and eliminate terrorism in all its forms and manifestations.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 13, 2019
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद और बाकी पार्टियों के नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के परिवार भी इस मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया।
Vice President @MVenkaiahNaidu, PM @narendramodi, Home Minister @AmitShah, former PM Manmohan Singh, Opposition Leader in Rajya Sabha Gulam Nabi Azad & several other Ministers, MP pay floral tributes to martyrs in the Parliament complex. #ParliamentAttack pic.twitter.com/6RX6wwmwvB
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 13, 2019