महान वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर आधारित जिला स्तरीय प्रतियोगिता 23 जनवरी को
मुंगेली(आईएसएनएस)। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप महान वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर आधारित जिला स्तरीय रंगोली, पेंटिंग, भाषण, पहेली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यालय स्थित बीआरसाव शासकीय बहुउद्देशीय उ.मा. शाला में किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के कुशल मार्गदर्शन में किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी महाविद्यालय एवं स्कूल स्तर पर 15 सेे 17 जनवरी तक महान वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर आधारित रंगोली, पेंटिंग, भाषण, पहेली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता केे आयोजन के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज ने प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु जिले के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षकों को निर्देशित किया है।