मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को स्कूली छात्र छात्राओं ने माना परीक्षा तैयारी के लिए मूलमंत्र
दुर्ग(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकवाणी कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के विद्यार्थियों सहित युवाओं को सम्बोधित किया। परीक्षा प्रबंधन एवं युवा कॅरियर पर दिए गए सम्बोधन को सुनने के लिए जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा स्वामी विवेकानंद भवन में विशेष व्यवस्था किया गया था। मुख्यमंत्री ने परीक्षा प्रबंधन और युवा कॅरियर पर सुझाव व मार्गदर्शन दिया। इसे सुनकर प्रयास विद्यालय के कक्षा 12 विज्ञान के छात्र हर्षिल राजीव तिर्की विनायक कुमार धर्मशील सिंह ने कहा कि परीक्षा के दौरान तनाव होना स्वभाविक है। परीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये सुझाव व मार्गदर्शन से उन्हें परीक्षा तैयारी के लिए नए ऊर्जा का संचार हुआ है। विद्याथियों ने कहा कि परीक्षा के समय अपने से बड़ो व अनुभवी लोगो का मार्गदर्शन मिलने से परीक्षा की तैयारी करने में सहायता मिलती है। आज मुख्यमंत्री ने जो मार्गदर्शन दिया है यह हम लोगों के लिए मूलमंत्र का काम करेगा।
श्री शंकराचार्य विद्यालय के छात्र भावेश कुमार ने कहा कि परीक्षा नाम नाम से ही मन में भय का वातावरण बनाता है और मन मे तनाव पैदा करता है। मुख्यमंत्री ने अपने सुझाव में कहा कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत। इससे हमें काफी बल मिला है। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए मार्गदर्शन से हम बिना तनाव के परीक्षा की तैयारी करेगे।
लोकवाणी प्रसारण को सुनकर उतसाहित नजर आ रही छात्रा कुमारी वंशिका अनुराधा दिब्या ने कहा कि परीक्षा परिणाम की चिंता किये बगैर तैयारी करने का सुझाव अच्छा लगा। कुमारी आदिति सिन्हा ने कहा कि कम अंक लाकर भी अच्छा कॅरियर का चूनाव किया जा सकता है।इनके लिए अपने हुनर को स्थापित करने की बात अच्छी लगी।
कुमारी जीनत ठाकुर ने माना कि गुरुजनो के साथ ही माता पिता के सम्पर्क में रहकर उनके अनुभव व सुझाव के अनुसार परीक्षा तैयारी करनी चाहिए। इसी तरह अन्य छात्र छात्रों ने लोकवाणी सुनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी।
’विद्यार्थी जीवन भावी जीवन का सूत्रधार….विधायक अरुण वोरा’
लोकवाणी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने स्कूली छात्र छत्राओं को अपना आशीर्वचन व सुझाव देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन भावी जीवन का सूत्रधार होता है। इस उम्र में व्यक्ति जो कुछ भी सीखता है ज्ञान व अनुभव का अनुसरण करता है वह किसी भी व्यक्ति की जीवन की दिशा तय करती है। उन्होंने परीक्षा के दौरान बिना भय के कठिन परिश्रम करने की सिख दी। उन्होंने कहा कहा कि जीवन को स्थापित करने के लिए अच्छे आना ही जरूरी नही है। कम अंक आने पर भी अपने हुनर कौशल से जीवन को स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए व्यवहारिक ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य निर्धारित करने कहा।
लोकवाणी कार्यक्रम को सुनने के लिए महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल कलेक्टर अंकित आनंद नगर निगम आयुक्त दुर्ग इंद्रजीत बर्मन जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल सहित अन्य अधिकारीगण एवम बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।