बीजापुर को कृषि और जलसंसाधन सेक्टर में देश भर के आंकाक्षी जिलों में तीसरा स्थान
रायपुर(आईएसएनएस)। छत्तीसगढ़ का आकांक्षी जिला बीजापुर कृषि और जल संसाधन सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य के लिए देशभर के आकांक्षी जिलों में शीर्ष में रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। नीति आयोग द्वारा जनवरी माह की जारी डेल्टा रेंकिंग में बीजापुर तीसरे स्थान पर है।
मेहनत वालों ने जब भी मिलकर कदम बढ़ाया
सागर ने रास्ता छोड़ा परबत ने शीश झुकाया?By adopting sustainable practices, these are the best-performing #AspirationalDistricts in the Agriculture & Water Resources sector of #NITIAayog's Delta Ranking for January 2020. pic.twitter.com/x67lFaRIfj
— NITI Aayog (@NITIAayog) March 6, 2020
भारत सरकार के नीति आयोग ने जनवरी माह में देश भर के आकांक्षी जिलों में कृषि और जलसंसाधन के क्षेत्र में सतत विकास के लिए किए गए कार्यों में छत्तीसढ़ के बीजापुर जिले के कार्यों को बेहतर कार्य माना है। बीजापुर जिला को आयोग द्वारा जारी डेल्टा रेंकिंग में तीसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर मिजोरम का मामित, दूसरे स्थान, चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमषः झारखंड का हजारीबाग, रामगढ़ और लातेहर जिला है।