मुख्यमंत्री सहायता कोष : वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी देंगे एक-दो दिन का वेतन
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री सहायता कोष में वन विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी अपना एक से दो दिन का वेतन देंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि इनमें अनुविभागीय अधिकारी (वन) एसोसिएशन द्वारा दो दिन का वेतन और रेंजर एसोसिएशन तथा वन विभाग के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा एक दिन का वेतन दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों द्वारा दस दिनों से लेकर 30 दिनों तक का वेतन लगभग 75 लाख रूपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने का निर्णय लिया गया है।