राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां महंत लक्ष्मीनारायण दास कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल हुए। राजीव गांधी स्टडी सर्किल और महंत कॉलेज द्वारा यह भाषण प्रतियोगिता ‘21वीं सदी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता‘ विषय पर आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को याद किया और उनके सिद्धान्तों पर प्रकाश डाला।
आज महंत लक्ष्मीनारायण दास कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल हुआ।
महंत श्री लक्ष्मी नारायण दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया। pic.twitter.com/kz9XcSzJ3b
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 8, 2019
कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व लोकसभा सांसद करुणा शुक्ला, पार्षद और एमआईसी के सदस्य एजाज ढेबर विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थे।