राष्ट्रीय कृषि मेला 2020 में 239 स्टॉलों से कृषि उत्पादों का हुआ प्रदर्शन
रायपुर(आईएसएनएस)। राजधानी रायपुर के फल-सब्जी उपमण्डी प्रांगण तुलसी बाराडेरा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेला में शासन के 11 विभाग 5 उपक्रम 93 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा स्टॉल लगाया गया तथा 54 कृषि संगठन एफपीओ और 10 महिला स्वसहायता समूह अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया गया।
इन स्टॉलों में प्रदेश एवं अन्य प्रदेश से आये हुए विभाग और निजी प्रतिष्ठानों में कृषि, उद्यान, मत्स्य पालन, पशुपालन के नवीनतम तकनीक हुए नवाचार का प्रदर्शन किया गया था। इसके साथ ही कृषि में यंत्रीकरण का उपयोग तथा नवीन कृषि यंत्रों का जीवन्त प्रदर्शन किया गया था। राष्ट्रीय कृषि मेला में छत्तीसगढ़ सरकार के सुराजी गांव योजना के तहत प्रदर्शित नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी का सजीव प्रदर्शन और ड्रोन के माध्यम से फसलों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा है।
राष्ट्रीय कृषि मेला में आधुनिक कृषि यंत्र, वेजिटेबल ट्रांसप्लान्टर्स, गन्ना हार्वेस्टर, बूम स्प्रेयर, केला का प्रदर्शन किया गया। सेंसर से स्वचलित सिंचाई यंत्र (सेंसर बेस्ड ऑटोमेटिक इरीगेशन सिस्टम), कम कीमत के सोलर शीतकेन्द्र (लो कास्ट सोलर कोल्ड स्टोरेज) सीप उत्पादन का तरीका और उन्नत बीज, खाद, दवाई तथा उन्नत कृषि यंत्र का प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश के दूरदराज जिले से राष्ट्रीय कृषि मेला में आये लाखों किसान और महिला समूहों तथा ग्रामीण जनता कृषि के आधुनिक तकनीक एवं नवाचार से भलीभांति अवगत हुए।