मुख्यमंत्री ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुमुखी अभिनेता इरफान के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपका मीडियम ’हिन्दी’ हो या ’अंग्रेजी’ अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही असली चैम्पियन है।
आपका मीडियम "हिंदी" हो या "अंग्रेज़ी", अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही हैं असली चैम्पियन।
रील लाइफ़ ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी इरफ़ान खान जी ने यही सिखाया है हम सबको।
उनका जाना बॉलीवुड सहित पूरे देश की बड़ी क्षति है।
आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे।
RIP #IrrfanKhan pic.twitter.com/j08Az1UbJw
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 29, 2020
इरफान खान जी ने रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ में भी हम सबको यही सिखाया है। उन्हें जीवंत और सशक्त अभिनय के लिए सदैव याद किया जाएगा। उनके परिवार, प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। उनका असमय जाना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।