कला, साहित्य और लोक रंगों के पांच दिवसीय उत्सव एग्री युनिफेस्ट का समापन

रायपुर(आईएसएनएस)। इंदिरा गांधी कृषि विष्वविद्यालय रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय अखिल भारतीय अंतर विष्वविद्यालयीन युवा उत्सव एग्री युनिफेस्ट 2019-20 का समापन हुआ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 12 फरवरी तक आयोजित इस एग्री युनिफेस्ट में देश भर के 60 कृषि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए और संगीत, नृत्य, नाटक, साहित्य एवं ललित कला की विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत भारतीय कला-संस्कृति के विविध रंग बिखेरे। एग्री युनिफेस्ट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढ़ेबर थे और अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने की। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल के सदस्य पूर्व विधायक बोधराम कंवर और आनंद मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता दलों और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब ओड़िशा एवं कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने जीता जबकि वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ परभणी रनरअप रहा।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि एजाज ढेबर ने कहा कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय एग्री युनिफेस्ट का आयोजन रायपुर और छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। इतने विशाल आयोजन के दौरान कश्मीर से केरल तक विभिन्न प्रांतों से आए विद्यार्थियों ने आपस में मेल-मुलाकात कर एक दूसरे की संस्कृति एवं रीति-रिवाजों को जाना-समझा। इससे सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की भावना और भी प्रगाढ़ हुई है। ऐसे आयोजनों की सामाजिक समरसता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं उनकी टीम को बधाई दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रति वर्ष देश के किसी एक कृषि विश्वविद्यालय में एग्री युनिफेस्ट का आयोजन किया जाता है। खुशी की बात है कि इस वर्ष इसके आयोजन का सौभाग्य इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में देश भर से आए विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जोश और उमंग के साथ अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। और यहां कला-संस्कृति के विविध रंग देखने को मिले। उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की सहभागिता के बावजूद उनका अनुशासन देखने लायक था। विद्यार्थियों और उनके टीम मैनेजरों ने आयोजन की सफलता में सहयोग दिया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

पांच दिवसीय एग्री युनिफेस्ट के दौरान पांच श्रेणियों – गायन, नृत्य, नाटक, साहित्य और ललित कला के अंतर्गत 18 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिनमें देशभक्ति गीत, समूह गीत, लोक गीत, समूह नृत्य, लोक नृत्य, एकांकी, एकल अभिनय, मूक अभिनय, लघु नाटिका, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, क्विज, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, कोलाज निर्माण, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग शामिल हैं। समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों एवं प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों एवं प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। साहित्य श्रेणी के अंतर्गत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को प्रथम तथा आणंद कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ललित कला श्रेणी के अंतर्गत वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, परभणी को प्रथम तथा ओड़िशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर को द्वितीय स्थान मिला। संगीत श्रेणी के अंतर्गत पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना को प्रथम तथा डॉ. बाला साहेब सावंत कोंकण कृषि विद्यापीठ, दापोली और श्री वैंकटेश्वर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, तिरूपति को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगमंच श्रेणी के तहत कृषि विश्वविद्यालय, बैंगलोर पहले और वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, परभणी दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार नृत्य श्रेणी के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय, बैंगलोर को प्रथम और डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। व्यक्तिगत स्पर्धाओं के तहत विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जी.के. श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया और कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. एस.एस. राव ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव जी.के निर्माम, निदेशक शिक्षण डॉ. एम.पी ठाकुर और वित्त नियंत्रक वी.के. खलखो सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, प्राध्यापकगण तथा कृषि वैज्ञानिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.