खाद्य मंत्री ने माँ बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद
रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने आज डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। मंत्री श्री भगत ने इसके साथ राजनांदगांव स्थित मस्जिद, गुरूद्वारा, शीतला मंदिर एवं रामदरबार मंदिर में भी मत्था टेका।
इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, महापौर हेमा देखमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।