मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ को तीन नए मेडिकल काॅलेज की सौगात
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा, महासमुंद और कांकेर में तीन नए मेडिकल काॅलेजों को स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इन तीनों मेडिकल काॅलेजों की स्थापना केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत कोरबा, महासमुंद और कांकेर में पहले से स्थापित जिला अस्पताल या रिफरल अस्पतालों में की जाएगी।
इस कठिन समय में बताते हुए संतोष हो रहा है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा, महासमुंद और कांकेर में तीन नए मेडिकल काॅलेजों को स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। pic.twitter.com/cHDi7bmmoj
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 21, 2020
इस योजना के तहत स्थापित होने वाले एक मेडिकल काॅलेज की लागत 325 करोड़ रूपए होगी। इसमें केन्द्र सरकार का अंश 60 प्रतिशत लगभग 195 करोड़ रूपए और राज्य सरकार का योगदान 40 प्रतिशत लगभग 130 करोड़ रूपए होगा। इन तीनों मेडिकल काॅलेज के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के साथ पृथक-पृथक एम.ओ.यू. किया जाएगा। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को छत्तीसगढ़ में तीन नए मेडिकल काॅलेजों की स्थापना के प्रस्ताव की मंजूरी की सूचना पत्र द्वारा भेजी गयी है।