मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के वीर शहीद गणेश राम कुंजाम के पार्थिव शरीर को कांधा देकर किया विदा, दी भावभीनी श्रद्धांजलि
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद जवान गणेश राम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विमानतल पर शहीद श्री कुंजाम को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री ने शहीद श्री कुंजाम के पार्थिव शरीर को कांधा देकर विदाई दी। विमानतल से हेलीकाफ्टर से शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम गिधाली कांकेर के लिए रवाना किया गया।
चीन के कायराना हमले में शहीद छत्तीसगढ़ के बेटे गणेश कुंजाम को रायपुर एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित कर घर लौटा हूँ।
मन बहुत व्यथित है। ईश्वर माँ भारती के बेटे-बेटियों की रक्षा करे।
उनकी शहादत छत्तीसगढ़ की पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।?? pic.twitter.com/DGKk9KqjZy
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 18, 2020
ज्ञातव्य है कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एल.ए.सी.) पर चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इस हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की कुरूटोला ग्राम पंचायत के ग्राम गिधाली निवासी गणेश राम कुंजाम भी शहीद हो गए। शहीद श्री कुंजाम का पार्थिव शरीर आज अपरान्ह विशेष विमान द्वारा रायपुर पहुंचा।
शहीद स्व. श्री गणेश राम कुंजाम की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए गांव की शाला का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा करता हूँ।
– शहीद श्री कुंजाम के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी
– शहीद के पिता को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 20 लाख रूपए की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी https://t.co/nlUIQkes59
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 18, 2020
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया और शहीदों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री कुंजाम ने देश के लिए शहादत दी है। ऐसे महान सपूत पर हम छत्तीसगढ़वासियों को गर्व है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हम सब देश के साथ है, सेना के साथ है और जवानों के साथ है। मुख्यमंत्री ने शहीद स्वर्गीय गणेश राम कुंजाम की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए गांव की शाला का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद श्री कुंजाम के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद स्वर्गीय श्री कुंजाम के पिता इतवारू राम कुंजाम को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 20 लाख रूपए की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा।
To commemorate the memory of Martyr Shri Ganesh Ram Kunjam ji, the govt school of Gidhali will be named after him.
– One member of martyr Shri Kunjam's family shall be given a govt job
– Rs 20 lakh ex-gratia has been given to the martyr's father
Jai Hind!?? pic.twitter.com/B3KDLeCUti
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 18, 2020
इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय, सांसद सुनील सोनी, महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल, पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सेना, प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिकों ने शहीद श्री कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात शहीद श्री कुंजाम का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।