मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ. खूबचंद बघेल के परिवारजनों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को किया सम्मानित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर उनके परिवारजनों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।

इनमें साधना वर्मा भिलाई, डॉ. पितिलता वर्मा किरना, सुनीता बैस रायपुर, मीनू बन्छोर दुर्ग, शेषनारायण बघेल पथरी, छत्रपाल सिंह सिरमौर भिलाई तथा मधु झा शामिल हैं। इसी तरह डॉ. तरूण नायक दुर्ग, श्रीराम कुमार बघेल श्रीकांत बघेल, वुद्धदेव बघेल, दीपक बघेल, विष्णु बघेल, राधेश्याम बघेल, जय बघेल तथा ललित बघेल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा योगेश्वरी बघेल, डॉ. दुष्यंत वर्मा, राजेश बन्छोर, अजय शर्मा, मोती बघेल तथा चंद्रकांता बघेल को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आयोजन स्थल से वर्चुअल माध्यम से तथा छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, संस्कृति विभाग के सचिव अंबलगन पी., मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं डॉ. खूबचंद बघेल के परिवारजन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारीगण मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.