कोरोना से बचाव ही सुरक्षा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज डोंगरगढ़ में रोप-वे के उद्घाटन के बाद कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में ही सुरक्षा है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप है। बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित हैं। अभी तक इसके लिए कोई दवाई नहीं निकली है। बचाव में ही सुरक्षा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां हमने स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। आंगनबाड़ी को बंद रखने के लिए भी आदेश हो गया है। आज विधानसभा में आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह तय किया गया कि विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक स्थगित रखा जाए। विधानसभा अध्यक्ष 16 मार्च को सदन में इस निर्णय की विधिवत घोषणा करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.