मुख्यमंत्री से राज मानस संघ, धमतरी के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाक़ात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम विधायक संजारी-बालोद संगीता सिन्हा के नेतृत्व में आए राज मानस संघ, धमतरी के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की और राम वन गमन पर्यटन परिपथ, कौशल्या माता मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य और चंदखुरी महोत्सव के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने शॉल, श्रीफल और रामचरितमानस की प्रति भेंट कर मुख्यमंत्री श्री बघेल का सम्मान किया। राज मानस संघ के अध्यक्ष अर्जुन पुरि गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में प्रभु श्री राम से जुड़ी धरोहर को सहेजने का कार्य कर रही है।
छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में रामचरितमानस गायन और श्रवण की परंपरा है। माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में आयोजित महोत्सव में प्रदेश भर की मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस आयोजन से प्रदेश की मांस मंडलियों को प्रोत्साहन मिला।इस अवसर पर सर्वश्री खूबलाल साहू, सियाराम साहू, पुराणिक राम साहू, डॉ जे एल देवांगन, एस आर गजेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।