गोबर बेचकर बिटिया को डॉक्टरी पढ़ा रही हैं गीता
रायपुर। सूरजपुर जिले में आयोजित भूमि पूजन और लोकार्पण समारोह के दौरान शासन की गोधन न्याय योजना से लाभान्वित गीता देवी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि आपकी यह योजना चलती रहनी चाहिए क्योंकि इसी से वे डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही अपनी बेटी की फीस का इंतजाम कर पाती हैं।
गोबर बेचकर अपनी बिटिया को डॉक्टरी पढ़ा रही हैं गीता।#GodhanNyayYojana pic.twitter.com/hUdbGWsR22
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 16, 2021
गीता देवी ने कहा की उनकी बिटिया रायपुर में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं। गोबर बेचकर और दूध बेचकर वह उसकी फीस का इंतजाम कर लेती हैं। इसके अलावा उन्होंने गायों के लिए शेड भी बनाया है। गोधन न्याय योजना से ही लाभान्वित, सूरजपुर जिले के ही दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने 50हजार रुपये का गोबर बेचा है। इस पैसे में अपने पास के थोड़े और पैसे मिलाकर उन्होंने एक नई मोटरसाइकिल खरीदी है। अब इसी मोटरसाइकिल से दूध और सब्जी बेचते हैं। वे कहते हैं कि पहले मात्र 25000 रुपये कमाते थे, लेकिन अब डेढ़ लाख रुपए कमा लेते हैं। दिनेश कुमार ने बताया कि गोधन योजना से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर हो गई है।