प्राकृतिक रंगों के साथ होली मनाने के लिए गुलाल तैयार, जय मां गायत्री स्वसहायता समूह भेण्ड्री द्वारा निर्मित आर्गेनिक गुलाल
रायपुर(आईएसएनएस)। रंगों का त्यौहार होली में इस बार प्राकृतिक रंगों के उपयोग को अधिक बढ़ावा देने के लिए धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड के जय मां गायत्री स्व सहायता समूह भेण्ड्री (मल्टीयूटिलिटी सेन्टर) द्वारा आर्गेनिक गुलाल का निर्माण किया गया है। इसके विक्रय केन्द्र बिहान बाजार जिला पंचायत परिसर धमतरी के साथ ही बिहान बाजार केन्द्र जनपद पंचायत मगरलोड, धमतरी तथा नगरी में रखा गया है। इन जगहों पर इस आर्गेनिक गुलाल की बिक्री हो रही है।
समूह की अध्यक्ष समिति साहू ने बताया कि इस गुलाल को बनाने के लिए गेंदा और सेवती फूल का प्रयोग किया गया है। इसके लिए उन्होंने फूल को धूप में अच्छी तरह से सुखाकर उसे बारिक पीस लिया उसके बाद उसमें अलग-अलग आर्गेनिक रंग मिलाकर खुशबू के लिए कई तरह के इत्र का प्रयोग किया है। बताया गया है कि होली के लिए समूह की सदस्यों द्वारा 200 किलोग्राम गुलाल का निर्माण किया गया है। इसमें ढाई सौ ग्राम का पैकेट 40 रूपए और 500 ग्राम का पैकेट 100 रूपए की दर से बेचा जा रहा है।