किसान श्री शर्मा ने स्कूल के लिए दान की 4 एकड़ जमीन, मुख्यमंत्री ने श्री शर्मा की इस पहल को सराहा
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम रौना से आए 65 वर्षीय किसान छविलाल शर्मा ने मुलाकात की। उन्होंने गांव के मिडिल स्कूल के उन्नयन हेतु अपनी 4 एकड़ जमीन दान करने की इच्छा जाहिर की। श्री बघेल ने उत्तम शिक्षा के लिए भूमि दान जैसे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक प्रवीण कुमार लोन्हरे भी उपस्थित थे।