कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने राष्ट्रीय कृषि मेला में विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन
रायपुर(आईएसएनएस)। राष्ट्रीय कृषि मेला की प्रदर्शनी में कृषि उत्पादन बढ़ाने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों व कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से प्राप्त हो रही है। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने राष्ट्रीय कृषि मेला में उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, लाख उत्पादन, आधुनिक तकनीक से फसल उत्पादन, कुक्कुटपालन, नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना, कृषि अभियांत्रिकी सहित अन्य विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया।
उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन तथा अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए कृषि उत्पादों तथा आधुनिक कृषि यंत्रों से कृषकों को कृषि के क्षेत्र में अद्यतन जानकारियां प्राप्त हो रही है, जिससे कृषक लाभान्वित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कृषि मेला में शुगरकेन हार्वेस्टर, कड़कनाथ नस्ल के कुक्कुट, स्वचलित इन्क्यूबेटर, मिनी राईस मिल, ड्रोन के माध्यम से किटनाशकों का छिड़काव, मक्का छिलाई यंत्र, सीडर, बेलर मशीन सहित अन्य विभिन्न यंत्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे कृषकों को नवीन तकनीकों के बारे में जानकारी मिल रही है।