मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में श्री शास्त्री के देश के प्रति अमूल्य योगदान को याद करतेे कहा है कि शास्त्री जी का भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।
वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय उन्होंने देश को कुशल नेतृत्व प्रदान किया और ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देकर जनता का मनोबल बढ़ाया, जिससे सारा देश एकजुट हो गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन दीन-दुखियों और देश सेवा के लिए अर्पित कर दिया, वे सच्चे गांधीवादी थे। श्री बघेल ने कहा कि शास़्त्री जी का ईमानदारी और सादगी भरा जीवन हमें सही राह में चलने की प्रेरणा देता है।