उद्योग मंत्री ने तीन नवीन धान केंद्रों का किया शुभारंभ, सुकमा जिले में कुंदनपाल, बिरसठपाल और कांजीपनी पंचायतों में खुला नया धान विक्रय केंद्र

रायपुर। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कुंदनपाल, कांजीपानी और बिरसठपाल में नवीन धान केंद्रों का शुभारंभ किया। वर्षों पुरानी मांग पूरा होने पर किसानों में खासा उत्साह है। समीप में धान विक्रय केंद्र खुलने से किसानों को काफी सुविधा हो गई है। इससे पहले उन्हें 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय कर धान उपार्जन केंद्र जाना पड़ता था। मंत्री श्री लखमा ने इन धान खरीदी केन्द्रों की स्थापना के लिए क्षेत्रीय किसानों को बधाई दी।

इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं की समाधान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। कुंदनपाल, कांजीपानी और बिरसठपाल क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा धान उपार्जन के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए यहां धान खरीदी केन्द्रों की मांग की गई थी, जिसे पूरा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है। विगत वर्ष जिले के केरलापाल, नेतनार और एर्राबोर में भी धान खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष और स्थानों पर भी धान खरीदी केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

कुंदनपाल क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मिचवार, कुन्ना, पेदारास, पेंदलनार, डोलेरास, पुसगुन्ना तथा कुंदनपाल ग्राम पंचायत के पंजीकृत किसानों को अपना धान विक्रय करने के लिए विगत वर्ष कुकानार तक की दूरी तय करनी पड़ती थी। किन्तु अब स्थानीय तौर पर धान खरीदी केंद्र खुल जाने से उन ग्रामीणों को सुविधा हो गई है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित सीईओ जिला पंचायत देवनारायण कश्यप, एसडीएम सुकमा प्रीति दुर्गम एवं अधिकारीगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.