एनडीए की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए प्रयास आवासीय विद्यालय के सात छात्र, मुख्यमंत्री श्री बघेल और डॉ. टेकाम ने दी शुभकामनाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में छत्तीसगढ़ के सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए प्रदेश के सभी छात्रों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रवेश परीक्षा में सफल सभी 07 छात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर से हैं।
आप सभी पर प्रदेश को गर्व है। pic.twitter.com/U77OJzO9VK
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 10, 2020
एनडीए की प्रवेश परीक्षा में सफल सभी 07 छात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर से हैं। सफल छात्रों में सौम्य गोपाल, मनीष साहू, तुषार ध्रुव, अमोल कुमार उरकुड़े, सुनील केरकेट्टा, राहुल कुम्भकार तथा वोमेश रात्रे शामिल हैं।