PM मोदी ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के तरीकों पर सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा
रायपुर(आईएसएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के तरीकों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे, जो वीडियो लिंक के जरिये हुई। बैठक शाम चार बजे शुरू हुई। सरकार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि ‘कोविड-19’ को फैलने से रोकने के तरीकों पर चर्चा करने के अलावा, राज्यों के क्षमता निर्माण और स्थानीय स्वास्थ अधिकारियों को प्रशिक्षण जैसे मुद्दे भी चर्चा के लिये उठे होंगे।
Today, via video conferencing, had an extensive interaction with Chief Ministers of various states to discuss ongoing efforts towards tackling COVID-19 menace. Discussed ways to curtail the spread and ensure our citizens are healthy. #IndiaFightsCorona https://t.co/vrduvarxiU
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2020
वीडियो कांफ्रेंस में शरीक होने वालों में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ शामिल हैं। प्रधानमंत्री वायरस को फैलने से रोकने के लिये जन भागीदारी और स्थानीय लोगों के शामिल होने की हिमायत कर रहे हैं। मोदी ने बृहस्पतिवार रात आठ बजे करीब आधे घंटे के राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए संकट का जिक्र किया था।
आज माननीय @PMOIndia श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ नई दिल्ली से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों और इंतजामों के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित हुआ। pic.twitter.com/v4uI1WePxz
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 20, 2020
उन्होंने कहा था, ‘‘यह जरूरी है कि प्रत्येक भारतीय सतर्क और सावधान रहे।’’ मोदी ने रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोगों से ‘‘जनता कर्फ्यू ’’ का भी आह्वान किया। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि इस महामारी से प्रभावित देशों के अध्ययनों से यह खुलासा हुआ है कि यह कुछ दिनों बाद तेजी से फैलने लगा और इस वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी।
Prime Minister Narendra Modi holds video conference with Chief Ministers of the states/UTs #IndiaFightsCorona #CoronaVirusUpdate#COVID19 #CoronaOutbreak pic.twitter.com/op62GwN9ZK
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 20, 2020