छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को भी मिलेगा दो माह का खाद्यान्न निःशुल्क : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को जिनके पास किसी भी योजना के राशनकार्ड नहीं है, दो माह का खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा। अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आए ऐसे श्रमिकों एवं व्यक्तियोें को जिनके पास केन्द्र और राज्य शासन के किसी भी योजना के तहत राशनकार्ड नहीं है, उन्हें खाद्य विभाग द्वारा मई एवं जून माह में प्रति माह प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न और प्रति परिवार एक किलो चना निःशुल्क दिया जाएगा। इसके पंजीयन हेतु खाद्य विभाग द्वारा ’प्रवासी खाद्य मित्र’ एप्प जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्ति निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए एंड्राइड मोबाईल से गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एप्प https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.cgcitizen को डाउनलोड कर सरलता पूर्वक अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जनभागीदारी वेबसाईड https://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx में भी ऑनलाईन पंजीयन का प्रावधान किया गया है। प्रवासी श्रमिक वेबसाईड के माध्यम से भी पंजीयन कर सकते हैं अथवा जिला प्रशासन के द्वारा करा सकते है।

पंजीयन के लिए आधार नम्बर नहीं होने की स्थिति में राज्य शासन द्वारा पांच अन्य पहचान पत्रों को भी मान्यता दी गई है। जिसमें से किसी एक का उपयोग कर सकते है। यदि हितग्राही का आधार पंजीयन हो चुका है, किन्तु आधार नम्बर प्राप्त नहीं हुआ है तो वे आधार पंजीयन पर्ची (इनरोलमेन्ट आईडी) का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र, आयकर विभाग द्वारा जारी स्थाई खाता संख्या (पैन कार्ड), किसान फोटो पासबुक, किसी राजपत्रित अधिकारी अथवा तहसीलदार द्वारा उनके शासकीय पत्र पर जारी फोटो सहित कोई पहचान प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.