राजभवन में राज्यपाल ने ताली एवं शंख बजाकर कोरोना सेनानियों का अभिवादन किया

रायपुर(आईएसएनएस)। आज यहां राजभवन में राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शाम 5 बजे कोरोना संक्रमण के बचाव में लगे हुए चिकित्साकर्मी, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा बल, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता का घंटी, ताली और शंख बजाकर उत्साहवर्धन किया।

राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने एकजुट होकर जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दिया, इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने अपील की है कि आने वाले दिनों में भी कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए एकजुटता रखें, जागरूक रहते हुए सतर्कता बरतें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.