राजभवन में राज्यपाल ने ताली एवं शंख बजाकर कोरोना सेनानियों का अभिवादन किया
रायपुर(आईएसएनएस)। आज यहां राजभवन में राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शाम 5 बजे कोरोना संक्रमण के बचाव में लगे हुए चिकित्साकर्मी, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा बल, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता का घंटी, ताली और शंख बजाकर उत्साहवर्धन किया।
प्रिय प्रदेशवासियों,
कोरोना वायरस के संक्रमण से रक्षा हेतु प्रयासरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, चित्सिकर्मिया, मीडिय, कर्मियों, सफाईकर्मियों सामाजिक संस्थाओंके उत्साहवर्धन हेतु 5 बजे से 5 मिनिट तक ताली,थाली,घंटी बजाकर उनका सम्मान अवश्य करें। thanks— Anusuiya Uikey (@AnusuiyaUikey) March 22, 2020
राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने एकजुट होकर जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दिया, इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने अपील की है कि आने वाले दिनों में भी कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए एकजुटता रखें, जागरूक रहते हुए सतर्कता बरतें।
प्रिय प्रदेशवासियों,
कोरोना वायरस के संक्रमण से रक्षा हेतु प्रयासरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों,चित्सिकर्मिया,मीडिय,कर्मियों,सफाईकर्मियों सामाजिक संस्थाओंके उत्साहवर्धन हेतु आपके द्वारा आज अपने घरों से ताली, थाली,शंखनाद,घंटी बजाकर सम्मान / उत्साहवर्धन किया उसके लिये धन्यवाद आभार।— Anusuiya Uikey (@AnusuiyaUikey) March 22, 2020