मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर अपने निवास कार्यालय में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को नमन किया है।
आज रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर मैं उनके अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को नमन करता हूँ।
भारतीय इतिहास रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं की गौरवशाली शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है।
मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। pic.twitter.com/IYUSPUkmD8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 24, 2020
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। श्री बघेल ने कहा है मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।