राष्ट्रीय कृषि मेला का समापन समारोह 25 फरवरी को, राज्यपाल होंगी मुख्य अतिथि, अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष करेंगे
रायपुर(आईएसएनएस)। रायपुर जिले के तुलसी बाराडेरा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेला का समापन 25 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे गरिमामय समारोह में होगा। राज्यपाल अनुसुईया उइके समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। फल-सब्जी उपज मण्डी प्रांगण तुलसी बाराडेरा में आयोजित समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडि़या, ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता योगेन्द्र शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा उपस्थित रहेंगी।