राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस : जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी : मुख्यमंत्री
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च पर आम जनता से कहा है कि जीवन अमूल्य है, इसकी रक्षा करना सबका कर्तव्य है। देश और समाज में हमें एक दूसरे की सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। जीवन के इस महत्व को जानने, समझने और बचाव के लिए हम राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाते हैं।
श्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना और दुर्घटनाओं को रोकना है। इस सुरक्षा में स्वास्थ्य और पर्यावरण सहित शारीरिक सुरक्षा भी शामिल हैं। श्री बघेल ने कहा कि इस दिन हमें उन जवानों को भी नमन करना चाहिए जो अपना जीवन दांव पर लगाकर हमारी सुरक्षा करते हैं।