सिंचाई योजनाओं के लिए 96 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि स्वीकृत
रायपुर(आईएसएनएस)। राज्य शासन द्वारा विभिन्न सिंचाई योजनाओं के लिए 96 करोड़ एक लाख 84 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जल संसाधन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दिया गया है। गरियाबंद जिले के विकासखण्ड छुरा की रानीडोंगरी जलाशय योजना के निर्माण के लिए आठ करोड़ 57 लाख 60 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र में कुल 191 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। महासमुंद जिले के विकासखण्ड बागबाहरा की दरबेकेरा व्यपवर्तन योजना के निर्माण के लिए 73 करोड़ 13 लाख 57 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के निर्माण हो जाने पर क्षेत्र में 1956 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
बस्तर जिले के विकासखण्ड दरभा की मुनगाबहार व्यपवर्तन योजना के लिए नौ करोड़ 65 लाख 46 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। इस योजना से 372 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हो जाएगी। बालोद जिले के विकासखण्ड डौंडीलोहारा की मुड़खुसरा व्यपवर्तन योजना के विभिन्न कार्यो के लिए 65 लाख 68 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है, योजना के कार्यो को पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र में 31 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग के नवागांव जलाशय के जीर्णोद्धार तथा नहर लाईनिंग कार्य के लिए तीन करोड़ 99 लाख 13 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है, इस योजना के इन कार्यो का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर 300 हेक्टेयर क्षेत्र में और सिंचाई सुविधा का विस्तार हो जाएगा।