स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी वाले कार्यक्रमों व आयोजनों की अनुमति नहीं देने लिखा पत्र

रायपुर(आईएसएनएस)। स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेसिंग एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने 31 मार्च 2020 तक भीड़-भाड़ वाले आयोजन, सार्वजनिक कार्यक्रम और बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी वाले समारोह की अनुमति नहीं देने के लिए पत्र लिखा है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने आज प्रदेश से सभी संभागीय आयुक्तों, सभी रेंजों के पुलिस महानिरीक्षकों, सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ऐसे आयोजनों के लिए यथासंभव अनुमति नहीं देने के लिए कहा है।

स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार से समय-समय पर प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्देश व एडवाइजरी जारी की गई है। सरकार कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने एवं लोगों को जागरूक करने लगातार प्रभावी कदम उठा रही है।

किसी भी तरह के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर संदिग्धों की जांच और उनका सैंपल लेने के लिए चिकित्सा दल की तैनाती के साथ ही आइसोलेशन/क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संक्रमण को रोकने हर तरह के उपाय जरूरी हैं। इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग एडवाइजरी का भी पालन सुनिश्चित करना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.