विद्यार्थियों के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन गौरव का क्षण: डॉ. डहरिया
रायपुर(आईएसएनएस)। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया शनिवार को रायपुर जिले के आरंग विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। डाॅ. डहरिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन गौरव का क्षण होता है। साल भर की गतिविधियों, शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति सहित अन्य प्रतियोगिताओ में अच्छा प्रर्दशन करने का उत्सव है। इस दिन उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को लगन, ईमानदारी और निष्ठा के साथ भविष्य निर्माण में आगे बढ़ना चाहिए। राज्य सरकार भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं। प्रदेश में सबको शिक्षा मिले यह सरकार का लक्ष्य है, प्राथमिकता में है और सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में भी नवाचार कर रही है। प्रदेश में आदर्श प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है। इससे प्रदेश के खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और युवा प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। डाॅ. डहरिया ने इस मौके पर विद्यालय में पुस्तकालय के लिए 2 लाख रूपये की घोषणा की।
इस अवसर पर जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेंद्र देवांगन, जिला पंचायत सदस्य माखनलाल कुर्रे, कोमल साहू, जनपद सदस्य देवराज जांगड़े, गुजरात के सरपंच नरेश बघेल, प्राचार्य शंकर लाल बघेल, सहित जनप्रतिनिधि और शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भानु प्रताप डहरिया ने किया। मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ग्राम गुजरा में ही आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा की। डॉ. डहरिया इसके बाद आरंग नगर में आयोजित छत्तीसगढ़ झेरिया निर्मलकर समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा की।