मुख्यमंत्री ने माना के वृद्धाश्रम पहुंच कर जाना बुजुर्गों का हाल-चाल, बुजुर्गों के स्वास्थ्य के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के दिये निर्देश
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के माना स्थित शासकीय वृद्धाश्रम पहुंचे। वृद्धाश्रम में मुख्यमंत्री ने वहां रहने वाले बुजुर्गों का हाल-चाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बुजुर्गों के स्वास्थ्य के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के दिये निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इस आश्रम में राज्य के 26 बुजुर्ग निवास करते हैं।
मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से उनके सुख-दुख, खान-पान, निवास और दिनचर्या के बारे में पूछा और किसी तरह की परेशानी होने के संबंध में जानकारी ली। बुजुर्गों गंगेश भट्टाचार्य, चंदन चैधरी, श्री जायसवाल, श्रीमती फिरंतिन ने बताया कि वृद्धाश्रम में खाने और रहने की अच्छी व्यवस्था है। उनके परिवार के लोग भी बीच-बीच में उनसे मिलने आते हैं। उन लोगों को कोरोना वायरस की जानकारी है और इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आश्रम में कीटनाशक का स्पे्र किया जा रहा है । साथ ही लगातार हाथ धोने जैसे चीजों पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है।
राजधानी रायपुर के माना स्थित शासकीय वृद्धाश्रम पहुंचकर यहां रह रहे वृद्धजनों के हालचाल और यहाँ उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उनके सुख- दु:ख, खान-पान, निवास, दिनचर्या के बारे में चर्चा की और कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानी बरतने हेतु कहा। pic.twitter.com/9x8PhzX3zQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 3, 2020
मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को भारत सहित पूरे विश्व को प्रभावित कर रहे कोरोना वायरस की जानकारी दी और बताया कि ऐसे समय 60 वर्ष के अधिक उम्र के सभी नागरिकों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि करोना से ङरने या भयभीत होने की जरूरत नहीं है लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने, घर पर ही रहने, हाथ मिलाने के स्थान पर अभिवादन के लिए परम्परागत केवल भारतीय नमस्कार का प्रयोग करने को कहा। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से कहा कि ऐसे समय वे अपनी तबियत का ध्यान रखें और छींक -खांसी के समय इसके छीटें से दूसरों को भी बचाए।
Visited an old-age home in Mana, Raipur and assessed the facilities for the residents.
Their love and affection made me emotional.
We spoke at length about their respective lives, experiences and how to remain safe at the time of #COVID-19. https://t.co/K6hlQZduKM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 3, 2020
इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य पंकज शर्मा सहित समाज कल्याण विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, संचालक पी दयानंद, कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख मोहम्मद भी उपस्थित थे। पंकज शर्मा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री की भावना से वृद्धजनों को अवगत कराते हुए कहा कि भूपेश बघेल के मन में सभी वृद्धजनों के प्रति अपने माता-पिता जैसा सम्मान है। यहीं कारण है कि वे इस कठिन समय में उनका हाल-चाल लेने स्वयं आए हैं।