25 ड्रोन और 300 कैमरों की भी नजर में राजधानी, लाॅकडाउन की 24 घण्टें वार रूम में हो रही मानिटरिंग
रायपुर(आईएसएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में राजधानी रायपुर में लॉक डाउन के दौरान 25 ड्रोन और 300 कैमरों की मदद से भी 24 घण्टें निगरानी की जा रही है।
25 ड्रोन और 300 कैमरों की भी नजर में राजधानी
लाॅकडाउन की 24 घण्टें वार रूम में हो रही मानिटरिंग
Read More: https://t.co/9wBN0hEsCh
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) March 27, 2020
कोरोना वायरस ( कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू लाॅकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम में बनाए गए वार रूम के जरिए पूरे शहर और इसके चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए 25 ड्रोनं कैमरों के साथ साथ यातायात व्यवस्था में लगे 300 कैमरों की मदद से शहर में आने जाने वाले एक-एक वाहन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इन ड्रोन और कैमरों से प्राप्त इनपुट का वार रूम में चैबीस घंटे सातों दिन मानिटरिंग हो रही है।