मुख्यमंत्री 16 और 17 अगस्त को दंतेवाड़ा-बस्तर जिले के दौरे पर
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 और 17 अगस्त को दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 16 अगस्त को रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे विमान द्वारा रवाना होकर 11.40 बजे बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे। और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.25 बजे दंतेवाड़ा आएंगे। मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा में मेनका डोबरा परिसर में आयोजित ‘सुपोषित दंतेवाड़ा अभियान कार्यक्रम‘ और बिहान महिला समूहों के सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री बघेल दंतेवाड़ा से अपरान्ह 3.40 बजे जगदलपुर आएंगे और शाम 6.30 बजे सिरहासार भवन में आयोजित कार्यक्रम में एस.टी.पी.प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल अगले दिन 17 अगस्त को जगदलपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.50 बजे तोकापाल पहुंचेंगे और वहां वनअधिकार, ग्राम विकास एवं सुपोषण कार्यशाला में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे चित्रकोट पहुंचेंगे और वहां वनअधिकार, ग्राम विकास एवं सुपोषण कार्यशाला में शामिल होंगे। श्री बघेल चित्रकोट से अपरान्ह 3.50 बजे जगदलपुर आएंगे और वहां से शाम 4.00 बजे विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।