मुख्यमंत्री आज राजनांदगांव, मुंगेली और दुर्ग के कार्यक्रमों में
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 जनवरी को राजनांदगांव, मुंगेली और दुर्ग में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.55 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.35 बजे मुंगेली आकर सद्गुरू कबीर संत समागम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल मुंगेली से अपरान्ह 3.45 बजे दुर्ग पहुंचेंगे और वहां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होेने के बाद 4.55 बजे रायपुर लौट आएंगे।