मुख्यमंत्री ने सुकमा में केन्द्रीय लाईब्रेरी ‘सृजन’ का किया लोकार्पण, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगी इससे मदद

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय सुकमा में 60 लाख 41 हजार रूपए की लागत से निर्मित जिला केन्द्रीय लाईब्रेरी ‘‘सृजन‘‘ का लोकार्पण किया। यह लाईब्रेरी स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर में स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल लाईब्रेरी के अवलोकन के पश्चात वहां के विजिटर बुक में लाईब्रेरी और वहां की बेहतर व्यवस्था के संदर्भ में सराहना करते हुए अपने विचार लिखे।

मुख्यमंत्री ने ग्रन्थालय में उपस्थित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से बातचीत की। उनसे पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों की जानकारी ली और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। ग्रन्थालय में उपलब्ध लगभग 3000 पुस्तकों में एनसीईआरटी, प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, उपन्यास, व्याकरण एवं अंकगणित सहित विविध विषयों की पुस्तकें उपलब्ध है। जिसका लाभ सुकमा के पाठकगण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी उठा सकेंगे। केन्द्रीय लाईब्रेरी में विभिन्न समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं जैसे योजना, कुरुक्षेत्र, द हिंदू, दैनिक जागरण नियमित रूप से पाठकों को उपलब्ध होंगे। इस लाईब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को ध्यान में रखते हुए अध्ययन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जो सुदूर वनांचल के क्षेत्र के युवाओं के कैरियर निर्माण में मददगार साबित होगी।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री और सुकमा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी, नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त महानिरीक्षक अशोक जुनेजा, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.