गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मोहन मरकाम होंगे : मुख्य समारोह विकासनगर के स्टेडियम में
कोण्डागांव। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक माननीय मोहन मरकाम होंगे। उनके द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि ध्वजारोहण कार्यक्रम मुख्यालय कोण्डागांव के विकासनगर स्टेडियम ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।