जिला स्तरीय अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता नगर सेना को हराकर शिक्षा विभाग बना चैम्पियन
जगदलपुर(आईएसएनएस)। जिला स्तरीय अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग की टीम ने नगर सेना को हराकर विजेता रही। शिक्षा विभाग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 147 रन बनाए। जवाब में नगर सेना की टीम 8 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई। इस तरह शिक्षा विभाग ने 44 रन से फाइनल मैच जीत लिया। कलेक्टर डॉ अय्याज तंबोली पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जांबुलकर और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया।
इधर प्रियदर्शनी स्टेडियम में खेले गए विभिन्न वर्गों की बैटमिंटन प्रतियोगिता का भी आज समापन हो गया। उल्लेखनीय है कि बस्तर ऑफीसर क्लब द्वारा 17 जनवरी से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय क्रिकेट और बैटमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। बैटमिंटन में निम्नानुसार विजेता और उपविजेता रहे। बैटमिंटन प्रतियोगिता के अन्तर्गत 18 से 40 आयु वर्ग के पुरूष एकल मैच में नितेश महंत विजेता एवं सुरेश राजदार उप विजेता रहे। 18 से 40 आयु वर्ग के पुरूष डबल्स में दयानंद पटेल एवं आशीष साहू विजेता एवं निरज पांडे एवं हितेश तिवारी उप विजेता रहे। 18 से 40 आयु वर्ग के महिला एकल मैच में डाॅ. पंकजा भगत विजेता एवं वेदवती कश्यप उप विजेता रहीं। 18 से 40 आयु वर्ग के महिला डबल्स में सरिता तिवारी एवं पायल पांडे विजेता एवं वेदवती कश्यप एवं संगीता दर्रो उप विजेता रहीं। इसी तरह 41 से 50 आयु वर्ग के पुरूष एकल में दयानंद पटेल विजेता एवं विनय शिंदे उप विजेता रहे। 41 से 50 आयु वर्ग के पुरूष डबल्स में निरज पांडे एवं रविन्द्र ठाकुर विजेता एवं अशोक पांडे एवं शुभाष पांडे उप विजेता रहे। 41 से 50 महिला एकल मैच में सुषमा शुक्ला विजेता एवं नमिता जान उप विजेता रहीं।
इसी तरह 51 से 62 आयु वर्ग के पुरूष एकल में सुनील खेण्डुलकर विजेता एवं शशांक शेण्डे उप विजेता रहे। 51 से 62 आयु वर्ग के पुरूष डबल्स में अशोक पांडे एवं रविन्द्र ठाकुर विजेता एवं शशांक शेण्डे एवं अजय भट उप विजेता रहे। 51 से 62 आयु वर्ग के महिला एकल में सरिता तिवारी विजेता एवं हेमलता नायक उप विजेता रहीं। 18 से 40 आयु वर्ग मिक्स डबल्स में कीर्ति शरण एवं बी सिरनू विजेता एवं पंकजा भगत एवं देवाशीष उप विजेता रहे। 41 से 62 आयु वर्ग के मिक्स डबल्स में राजेश जेनो एवं सुषमा शुक्ला विजेता एवं कैलाश चैबे एवं हेमलता नायक उप विजेता रहीं।