विधायक मनोज मंडावी ने टेकनार में 18 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित गौठान का किया लोकार्पण, ग्रामीणों को दी हरेली
दंतेवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी प्रदेशवासियों की भावनाओं के अनुरूप आज इस पहली तिहार हरेली-अमुस तिहार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना रही है। यह हमारी समृद्ध संस्कृति और परम्परा को रेखांकित करता है, जब हम सभी किसानों के साथ पारम्परिक कृषि यंत्रों का पूजा करते हैं।वहीं पालतू मवेशियों को लोंदी और सतावर जड़ी खिलाकर उन्हें रोगमुक्त रखने एवं स्वस्थ रखने की कामना करते हैं। इसके साथ ही खेतों पर नीम और साजा की डाली लगाकर फसल को किट व्याधि से बचाने पहल करते हैं। अब सरकार नरवा-गरवा, घुरवा एवं बारी योजना के जरिये छत्तीसगढ़ की इस समृद्ध विरासत को जन जन तक पहुंचाने के लिये सार्थक प्रयास कर रही है। यह बात विधायक भानुप्रतापपुर मनोजसिंह मंडावी ने दन्तेवाड़ा ब्लॉक के टेकनार में 18 लाख 20 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण करने के उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा। इस मौके पर उन्होंने टेकनार गौठान परिसर में पीपल प्रजाति के पौधे का रोपण किया। वहीं अन्य अतिथियों ने बरगद, आम, मौलश्री,नीम इत्यादि प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस दौरान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि टेकनार गौठान कुल 5 एकड़ रकबे में विकसित किया जा रहा है। गौठान में पालतू मवेशियों के लिये पानी, चारा की व्यवस्था सहित मवेशियों की देखरेख करने के लिये चरवाहे की व्यवस्था की गई है। इसके समीप में ही 5 एकड़ रकबे में चारागाह विकसित किया जा रहा है। आरंभ में किसानों और ग्रामीणों ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी विमल सुराना और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, डीएफओ रमेश जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एवं मैदानी कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।