मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरू नानक जयंती-प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को सिख धर्म के पहले गुरू नानक देव जी की जयंती जिसे प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है कि बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गुरू नानक देव ने मनुष्यों को प्रेम, एकता, समानता और भाई-चारा का संदेश दिया है। गुरू नानक देव ने लोभ का त्याग करने, मेहनत से धन कमाने, जरूरतमंदो की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहने, महिलाओं का आदर करने, तनावमुक्त रहकर अपने कार्य को निरंतर करते रहने और हमेशा खुश रहने का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार के दिन कार्तिक पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खुशहाली और अमन चैन की कामना की है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और भगवान शिव की आराधना करने की परम्परा है। इस दिन छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों में पवित्र नदियों और देवालयों के स्थान में मेला लगता है। राजधानी के रायपुरा स्थित खारून नदी के किनारे महादेव घाट पर दो दिवसीय मेला का आयोजन होता है, जहां पर प्रदेश भर के श्रद्धालु आकर स्नान करते हैं, पूजा अर्चना करते हैं और मेला का आनंद उठाते हैें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.