गृह मंत्री ने आगामी बजट की तैयारियों के संबंध में ली बैठक
रायपुर(आईएसएनएस)। लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज यहां रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारी के संबंध में विभाग-वार विस्तृत चर्चा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, सचिव लोक निर्माण सिद्धार्थ कोमल परदेशी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.के. विज, पर्यटन मंडल की प्रबंध संचालक इफ्फत आरा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।