मुख्यमंत्री श्री बघेल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता कन्वेंशन के लिए आयोजन समिति गठित
रायपुर। राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय एकता कन्वेंशन के सुचारू संचालन और मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित की गई है। समिति में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्य सचिव आर.पी.मंडल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, डी.डी.सिंह एवं डॉ. कमलप्रीत सिंह सदस्य बनाए गए हैं। जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा समिति के समन्वयक बनाए गए हैं। समिति गठन संबंधी आदेश आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।