मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुगली में किया गौठान का लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज धमतरी जिले के दुगली में मां अंगारमोती गौठान का लोकार्पण किया। इसका निर्माण तीन एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के 1985 में इस गांव में आगमन के बाद से इसे राजीव ग्राम के नाम से जाना जाने वाले दुगली में सरकार की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत वनाच्छादित ग्राम दुगली में यह आदर्श गौठान बनाया गया है। गांव की आराध्य देवी अंगारमोती माता के नाम से स्थानीय परिवेश में स्थानीय संसाधनों से इस गौठान का निर्माण किया गया है। दुगली में 551 परिवार रहते हैं। इनमें से 208 परिवारों में 620 मवेशी हैं। यहां 10 एकड़ में चारागाह निर्माण भी प्रस्तावित है। यहां गौठान बनाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण से सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा अनुशंसा राशि स्वीकृत की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.