आवासीय विकास: एकल खिड़की प्रणाली के बेहतर संचालन संबंधी कार्यशाला सम्पन्न

रायपुर(आईएसएनएस)। आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आवासीय विकास की अनुमति के लिए ऑनलाईन एकल खिड़की प्रणाली के बेहतर संचालन के संबंध में आज राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम गृह में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कॉलोनी-टाउनशिप के विकास के लिए अनापत्तियों तथा अनुमतियों के सरलीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कॉलोनी की अनुमति के लिए एकल खिड़की प्रणाली के तहत 100 दिनों में अनुमोदन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। शासन द्वारा एनआईसी के माध्यम से सॉफ्टवेयर तैयार कर CGAWAAS Portal पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आवास एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आवासीय विकास की अनुमति के लिए विकसित इस ऑनलाईन एकल खिड़की प्रणाली का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 25 नवम्बर 2019 को किया गया है। शासन की मंशा के अनुसार इसके बेहतर संचालन के लिए कॉलोनी विकास की अनुमति से जुड़े समस्त विभागों को समय-समय पर सेमीनार के माध्यम से प्रशिक्षित करने का कार्य जारी है। इस तारतम्य में आज राजधानी में आयोजित कार्यशाला में क्रेडाई छत्तीसगढ़ से जुड़े सदस्यों तथा प्रदेश के टाउनप्लानर्स, इंजीनियर्स तथा आर्किटेक्टों को एकल खिड़की प्रणाली के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही एकल खिड़की प्रणाली के तहत ऑनलाईन आवेदन को अपलोड कराने तथा आवेदन के निराकरण की कार्रवाई संबंधी प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रदेश में कॉलोनी की अनुमति प्राप्त करने के लिए CG AWAAS URL Live-http://serviceonline.gov.in के माध्यम से आवेदन अपलोड किया जा सकता है। इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण विभाग की सचिव संगीता पी., संचालक नगर तथा ग्राम निवेश नरेन्द्र शुक्ल, संचालक राजस्व एवं आपदा विभाग रमेश शर्मा, संयुक्त सचिव आवास एवं पर्यावरण भास्कर विलास संदीपन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स प्रभात मलिक सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा क्रेडाई के सदस्य उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.