मुख्यमंत्री ने जनजातीय जीवनशैली पर आधारित फोटो हैण्डबुक्स का किया विमोचन

रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास में आयोजित अर्चुअल कार्यक्रम में आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (TRI) द्वारा तैयार की गई जनजातीय जीवन शैली पर आधारित फोटो हैण्ड बुक्स के अंग्रेजी रूपांतरण का विमोचन किया।

आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बैगा, गोंड, अगरिया एवं कंवर एवं हल्बा जनजातियों की जीवनशैली पर आधारित फोटो हैण्डबुक्स में राज्य की माझी, परधान, गडबा (गदवा) एवं पाव जनजाति के जीवनशैली पर आधारित छायांकित अभिलेखीकरण भी वर्णित है। इसमें इन जनजातियों की उत्पत्ति संबंधी अवधारणा, बसाहट, सामाजिक संगठन, भौतिक संस्कृति, आर्थिक जीवन, धार्मिक जीवन, जीवन संस्कार, परंपरागत न्याय पद्धति एवं उनमें विकास एवं परिवर्तन को आकर्षक छायाचित्र के माध्यम से दर्शाया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में जनजातियों की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से छायांकित अभिलेखीकरण श्रृंखला अंतर्गत 35 जनजातीय समुदायों के जीवनशैली पर आधारित फोटो हैण्डबुक्स का प्रकाशन पूर्व में कराया जा चुका है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.